Advertisement
करनाल, 22 जून (हप्र)
चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू पैलेस में विधायक जगमोहन आनंद सुबह-सुबह पहुंच गए। उनके आने से पहले ही लोगों का जमावड़ा लग गया था। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने विधायक के समक्ष अलग-अलग समस्याएं रखीं, जिनका समाधान उन्होंने मौके पर ही किया और कुछ लंबित शिकायतों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक जगमोहन ने कहा कि चाय पर चर्चा की छोटी सी शुरुआत आज 17वें क्रम पर पहुंच गई है। निरंतर लोगों का प्यार मिल रहा है। यह चाय पर चर्चा शहर की तरक्की से जुड़ा एक मंच है, जहां हर कोई अपनी बात रख सकता है। कुछ लोगों ने शहर में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग रखी है, जो वाजिब है। ऐसे स्थानों को जल्द चिन्हित करके, वहां स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएंगे।
जगमोहन आनंद ने कहा कि शिव कॉलोनी वासियों ने आज एचएसआईआईडीसी द्वारा एक रास्ता ब्लॉक किए जाने की मांग को लेकर शिकायत दी है। इस संदर्भ में विभाग को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त दयानंद कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी को अप्रूव करवाने के लिए अपना मांग पत्र विधायक जगमोहन आनंद को सौंपा। सार्वजनिक समस्याओं के साथ-साथ कुछ व्यक्तियों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी उनके समक्ष रखी जोकि बिजली विभाग व नगर निगम से जुड़ी थी। इन समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश विधायक जगमोहन आनंद द्वारा दिए गए।
Advertisement
Advertisement
×