मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक ने दिवाली पर आग सेे क्षतिग्रस्त दुकानों का लिया जायज़ा

डबवाली (निस) विधायक आदित्य देवीलाल ने दिवाली की रात्रि को अग्नि हादसों की शिकार हुई दुकानों के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी भी साथ थे। शहर में दीवाली के दौरान हैंडलूम दुकान व खिलौना...
डबवाली में अग्नि हादसे के पीड़ित दुकानदारों से बातचीत करते विधायक आदित्य देवीलाल व संदीप चौधरी। -निस
Advertisement

डबवाली (निस)

विधायक आदित्य देवीलाल ने दिवाली की रात्रि को अग्नि हादसों की शिकार हुई दुकानों के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी भी साथ थे। शहर में दीवाली के दौरान हैंडलूम दुकान व खिलौना सामान के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया था। विधायक आदित्य देवीलाल ने शनिवार को पीड़ित हैंडलूम दुकानदार विकास कुमार व खिलौना विक्रेता सतपाल छाबड़ा से आग लगने के कारणों व नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उपायुक्त सिरसा से फोन पर दुकानदारों के अर्थिक नुकसान के मुआवजा देने के बारे में बात की। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे इस बारे प्रशासन के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखकर दें ताकि नुकसान की भरपाई के लिए प्रयास किये जा सकें। उन्होंने दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि वे अधिकारियों से मिलकर उन्हें अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर नप उपाध्यक्ष अमन बंसल, पवन बंसल, गुरचरण सिंह, पार्षद मनजीत सिंह, सतीश सेतिया, हरभगवान मेहता व अन्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments