विधायक घनश्याम दास जगाधरी अस्पताल में कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
जगाधरी, 7 मई (हप्र)
सरकार द्वारा आमजन की स्वास्थ्य जॉच व उपचार हेतु निरोगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते नागरिकों की सामान्य जांच, प्रयोगशाला जांच व उपचार किया जाता है। इसी कड़ी में 9 मई को निरोगी कार्यक्रम के तहत उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी में नागरिकों के लिये स्वास्थ्य जांच कैम्प तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक यमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ा व विशेष अतिथि के रूप में राजेश सपरा जिला अध्यक्ष भाजपा यमुनानगर उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज मंगला ने बताया कि कैम्प के दौरान मरीजों की जांच के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। इसके साथ-साथ प्रयोगशाला जांच के लिये भी कैम्प में ड्यूटी लगाई जायेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ अस्पताल परिसर की पार्किंग में लगाई गई लाइटस् व प्रयोगशाला के लिये आई नई मशीनों का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा।
उप-सिविल सर्जन डॉ. दिव्या मंगला नॉडल अधिकारी (निरोगी कार्यक्रम) ने आम जन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या कैम्प में आकर मरीजों के लिये रक्तदान करें।