विधायक घनश्याम दास ने किया सीवरेज लाइन, ट्यूबवैल का उद्घाटन
बृहस्पतिवार को क्षेत्र के प्राचीन गांव चनेटी में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाली गई नई सीवरेज लाइन व नये ट्यूबवैल का उद्घाटन यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया। जानकारी के अनुसार यह लाइन भट्ठा कालोनी, गुरुद्वारा कालोनी, गदोली कालोनी, रूप नगर, सतूपा कालोनी सहित 11 क्षेत्रों को कवर करेगी। इसकी लंबाई 10925 मीटर होगी। इसके तहत पांच ट्यूबवैल में भी लगाए गए हैं। प्रोजेक्ट पर कुल 32.43 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है। इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रहे हैं। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, घसीटूराम कंबोज, जिला उपाध्यक्ष व सीएम विंडो के मेम्बर अशोक चनेटी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, अंकुश चहल, मोनू देशवाल, उज्ज्वल चहल आदि मौजूद रहे।
