ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक भड़ाना ने नव दम्पतियों को दिया सुखी जीवन का आशीर्वाद

श्री श्याम बाबा सेवा मंडल ने एक ही मंडप में कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह
समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना सामूहिक विवाहोत्सव में वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए। -निस
Advertisement

समालखा, 25 फरवरी (निस)

श्री श्याम बाबा सेवा मंडल द्वारा मनाये जा रहे फाल्गुनोत्सव का समापन जरूरतमंद गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाहोत्सव के साथ किया गया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मे समाजसेवी रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित संस्था के 16वें सामूहिक विवाहोत्सव में एक ही मंडप में 11 जोड़ों की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार कराई गई। इस मौके पर समाज सेविका रंजीता कौशिक ने सभी नव विवाहित जोड़ों को भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने सामूहिक विवाहोत्सव में शादी के पवित्र बंधन में बंधे सभी नव दम्पतियों को सुखी व स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया।

Advertisement

भड़ाना ने सामूहिक विवाहोत्सव के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि श्याम बाबा सेवा मंडल पिछले 16 साल से यह नेक काम निष्काम भाव से कर रहा है। यह बहुत बड़ी सेवा है। समालखा नगर पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल ने कहा कि श्याम बाबा सेवा मंडल गरीब कन्याओं की शादी करवाकर परोपकार कर रहा है। इससे पहले सभी वर वधू की जयमाला कराई तथा एक ही मंडप मे फेरे डलवाए गए। इतना ही नहीं संस्था द्वारा गृहस्थ जीवन शुरू करने के लिए करीब एक लाख रुपए का जरूरत का सामान भी भेंट किया गया।

श्री श्याम बाबा सेवा मंडल के प्रधान सतबीर गुप्ता, पेरिस निवासी सुभाष रोहिल्ला, दिल्ली से सुभाष मित्तल, गन्नौर से निशांत गोयल, पानीपत से सुनील अग्रवाल,सदानंद अग्रवाल, श्रीपाल सिंगला, पूर्व पार्षद श्याम बरेजा, सुशील सिंघल, दीपक चौपड़ा व वीर प्रकाश जैन सहित अनेक गणमान्य ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

Advertisement