मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक ने की अधिवक्ता परिसर के लिए 14 लाख देने की घोषणा

सोनीपत, 16 जनवरी (हप्र) विधायक सुरेंद्र पंवार ने जिला न्यायालय, सोनीपत के अधिवक्ता परिसर में बनने वाले शौचालयों व पानी निकासी के लिए बनाए जाने वाले रैंप के लिए विधायक कोष से 14 लाख रुपये देने की घोषणा की है।...
सोनीपत में विधायक सुरेंद्र पंवार जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 16 जनवरी (हप्र)

विधायक सुरेंद्र पंवार ने जिला न्यायालय, सोनीपत के अधिवक्ता परिसर में बनने वाले शौचालयों व पानी निकासी के लिए बनाए जाने वाले रैंप के लिए विधायक कोष से 14 लाख रुपये देने की घोषणा की है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल सहित अन्य अधिवक्तागणों ने विधायक पंवार का धन्यवाद किया। विधायक पंवार मंगलवार को जिला न्यायालय, सोनीपत के अधिवक्ता परिसर में पहुंचे थे। यहां पर जिला बार एसोसिएशन, सोनीपत की तरफ से अधिवक्ता परिसर में शौचालयों व पानी निकासी की समस्या के बारे में अवगत करवाया। उन्हें बताया गया कि जिला न्यायालय, सोनीपत के अधिवक्ता परिसर में जिलेभर से लोग आते हैं, इसके साथ ही हजारों की तादाद में अधिवक्तागणों का भी आवागमन होता है। परिसर में साफ-सुथरा व सुविधाओं से युक्त शौचालय बहुत जरूरी है। इसके साथ ही बारिश के समय में सड़क पर जलभराव हो जाता है, इसकी वजह से अधिवक्ताओं व लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए एसोसिएशन की तरफ से सीसी का रैंप बनवाने का सुझाव दिया गया ताकि आवागमन में आसानी हो सके। विधायक ने मौके पर ही दोनों मांगों को स्वीकार करते हुए विधायक कोष से 14 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य करवाने की घोषणा की। इस दौरान प्रधान अनिल ढुल, एडवोकेट संजय आंतिल, एडवोकेट प्रवीन, विजय गुलिया, राजीव त्यागी, कृष्ण मलिक, प्रेम सैनी, विकास ढुल, प्रवीन नैन समेत अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement