Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मिजोरम की टीम ने यमुनानगर के आंगनवाड़ी केंद्रों का किया दौरा

यमुनानगर (हप्र) पोषण अभियान के अंतर्गत सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा हेतु मिजोरम राज्य से 4 सदस्यों की टीम ने यमुनानगर की सुपोषित ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आंगनवाड़ी केदों का निरीक्षण किया और केंद्रों में बच्चों व महिलाओं को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

पोषण अभियान के अंतर्गत सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा हेतु मिजोरम राज्य से 4 सदस्यों की टीम ने यमुनानगर की सुपोषित ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आंगनवाड़ी केदों का निरीक्षण किया और केंद्रों में बच्चों व महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर ने बताया कि पोषण अभियान के तहत बच्चों के पोषण के स्तर की निगरानी करने के लिए पोषण ट्रैकर एप का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें सिर्फ एक क्लिक पर बच्चों के पोषण संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध होती है। टीम ने आंगनबाड़ी वर्करों का पोषण ट्रैकर पर दर्ज डाटा व एसएनपी चेक किया। टीम के सदस्यों ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के हाइट व वेट का निरीक्षण किया और साथ ही गर्भवती माता से भी बातचीत की, जिसमें उन्हें दी जा रही है सुविधाओं जिसमे पोषण, राशन वितरण व न्यूट्रिशन की जानकारी ली। मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसुम, जसविंदर कौर, कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा व सुपरवाइजर मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement
×