मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी कॉलेजों में आज से शुरू होगा मिशन एडमिशन

सभी काॅलेज अपलोड कर चुके हैं खाली सीटों का ब्यौरा
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
Advertisement

चंडीगढ़, 18 मई (ट्रिन्यू)

हरियाणा के सभी कॉलेजों में 19 मई से स्नातक कक्षाओं के लिए दाखिले शुरू होने जा रहे हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में पहले ही दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

Advertisement

सभी कॉलेजों की तरफ से अपने यहां चल रहे विषय तथा स्वीकृत सीटों का ब्यौरा साइट पर अपलोड कर दिया गया है।

इसके लिए 15 मई को उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कॉलेजों के ऑनलाइन पोर्टल खोले गए थे, जिसे 17 मई की रात 11.58 बजे बंद किया गया है। पोर्टल के जरिए सभी कॉलेजों को अपनी प्रोफाइल, प्रिंसिपल, कोर्स, विषय, इस शैक्षणिक सत्र में सीटों को कम या ज्यादा करने की संख्या सहित अन्य जानकारियां देनी थी।

कॉलेजों के तरफ से ऑनलाइन पोर्टल पर देने वाली जानकारी की जांच के लिए शिक्षा विभाग के तरह से विशेष ड्यूटी लगाई गई है। हरियाणा में 185 सरकारी कॉलेज, 97 एडेड और 86 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज संचालित हैं। इन सभी कॉलेजों में सोमवार से दाखिले होंगे। प्रदेश में सीबीएसई तथा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का परिणाम आ चुका है।

शनिवार को ऑनलाइन पोर्टल बंद हुआ है और रविवार को विभाग बंद है। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली जानकारी की जांच के लिए रविवार को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।

शिक्षा मंत्री की ओर से जाएंगे बधाई संदेश

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के मुताबिक 19 मई को विद्यार्थियों के दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जाएगा। कॉलेजों के पोर्टल खुलने के बाद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की तरफ से प्रदेशभर में 12वीं पास सभी विद्यार्थियों को बधाई और उन्हें कॉलेजों में दाखिले लेने के शुभकामना संदेश भी भेजे जाएंगे।

Advertisement
Show comments