मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गायब हुआ छात्र, ग्रामीणों ने निजी स्कूल पर जड़ा ताला

चरखी दादरी, 14 जुलाई (निस) बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव हड़ौदा कलां स्थित निजि स्कूल से गांव हड़ौदी निवासी एक छात्र संदिग्ध हालात में दीवार फांदकर गायब हो गया। छात्र का सुराग नहीं मिलने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने शुक्रवार को...
चरखी दादरी के गांव हड़ौदा कलां में शुक्रवार को निजी स्कूल के सामने धरना देते ग्रामीण।- निस
Advertisement

चरखी दादरी, 14 जुलाई (निस)

बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव हड़ौदा कलां स्थित निजि स्कूल से गांव हड़ौदी निवासी एक छात्र संदिग्ध हालात में दीवार फांदकर गायब हो गया। छात्र का सुराग नहीं मिलने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने शुक्रवार को महिलाओं सहित स्कूल पहुंचक गेट पर ताला जड़ते हुए रोष जताया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत करवाया।

Advertisement

बता दें कि दादरी-बाढ़ड़ा सड़कमार्ग पर हड़ौदा कलां में स्थित एक निजी स्कूल से गांव हड़ौदी निवासी 11वीं कक्षा का छात्र रविंद्र बुधवार को स्कूल की दीवार फांदकर संदिग्ध हालातों में गायब हो गया था। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। शुक्रवार को काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं सहित स्कूल पहुंचे ओर करीब डेढ घंटे स्कूल गेट पर ताला जड़कर रोष जताया।

बसों को भी रोका

प्रदर्शनकारियों ने विद्यार्थियों को लेकर पहुंची स्कूल बसों को भी बाहर ही रोक दिया गया। बाद में बाढ़ड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर शांत करवाया। वहीं मामले में स्कूल स्टाफ का कहना है कि जिस दिन छात्र दीवार फांदकर लापता हुआ था उसी समय परिजनों व पुलिस को अवगत करवा दिया गया था।

Advertisement
Tags :
ग्रामीणोंछात्रस्कूल
Show comments