मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंत्री श्रुति चौधरी ने संवेदनशील स्थानों पर पंप और मशीनरी की तत्काल तैनाती के आदेश

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने बाढ़ और जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थलों पर तुरंत पंप, एचडीपीई पाइप और मशीनरी तैनात की जाए। उन्होंने कहा...
चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करतीं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी। -ट्रिन्यू
Advertisement

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने बाढ़ और जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थलों पर तुरंत पंप, एचडीपीई पाइप और मशीनरी तैनात की जाए। उन्होंने कहा कि नालों, नहरों, बांधों और जलमग्न क्षेत्रों की चौबीसों घंटे निगरानी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।

श्रुति चौधरी ने बुधवार को चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाढ़ की तैयारियों और जल निकासी प्रबंधन उपायों की जिलेवार समीक्षा की। बैठक में प्रदेशभर के प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अभियंता मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और आगे की रणनीति पर दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सभी प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता व्यक्तिगत अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करें। वहीं अधीक्षण अभियंता (एसई) और कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) क्षेत्र के विधायकों और उपायुक्तों से निरंतर संपर्क बनाए रखें, ताकि बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों में किसी तरह की कमी न रहे।

Advertisement

कमी होने पर तुरंत खरीद के निर्देश

बैठक में उन्होंने कहा कि पंप और एचडीपीई पाइप की कमी की स्थिति में अधिकारी लोक निर्माण विभाग के नियमों के तहत उन्हें तुरंत खरीद सकते हैं या आवश्यकतानुसार अन्य मंडलों से उनकी व्यवस्था करें। यदि खरीद करनी पड़ी तो संबंधित जिला के डीसी रेट के अनुसार ही खरीद की जाए। इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर आपातकालीन नियंत्रण बैग (ईसी बैग) और अन्य जरूरी सामग्री भी अविलंब उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कर्मचारियों को पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहना होगा।

Advertisement
Show comments