Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ तलब किए अधिकारी

बीपीटीपी निवासियों की समस्याओं को दूर करने का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बल्लभगढ़ में सोमवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर अपने आवास पर बीपीटीपी बिल्डरों के संग बैठक करते हुए।- निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 6 जनवरी (निस)

हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर के निवास भतोला पर बीपीटीपी बिल्डर और निवासियों के बीच बैठक हुई। जिसमें दोनों ने अपने अपने पक्ष रखे लेकिन संतुष्टि नहीं हुई। जिस पर नागर ने अब दोनों पक्षों को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी मंत्री ने बीपीटीपी अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिये थे।

Advertisement

इन सेक्टर्स के प्रतिनिधि हुए बैठक में शामिल

बैठक में बीपीटीपी के निदेशक मानक मणि और बीपीटीपी के विभिन्न सोसाइटीज प्लॉट्स सेक्टर 75, ग्रैंड्यूरा सेक्टर 82, पार्क प्राइड सेक्टर 76 के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। जिसमें बिजली, पानी, सफाई, पार्क, सडक़ आदि में से कुछ पर सहमति बन गई और कुछ के लिए बिल्डर ने दो महीने का समय मांगा है। लेकिन बीपीटीपी की सोसाइटीज में क्लब बनाने, रखरखाब का चार्ज न बढाए जाने आदि पर बात नहीं बन सकी। जिस पर मंगलवार को चंडीगढ़ में मंत्री राजेश नागर की उपस्थिति में वार्ता होगी और हल भी निकलेगा।

अब चंडीगढ़ में मंत्री की मौजूदगी में अधिकारी करेंगे सुनवाई : रविवार को अपने निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान नागर ने बीपीटीपी निदेशक मानिक मणि को फोन कर आज अपने निवास पर तलब किया था। जिसमें कई मुद्दों पर बात बन गई लेकिन बाकी बचे मुद्दों पर आला अधिकारियों की मौजूदगी में चंडीगढ़ बुलाया गया है। नागर ने बताया कि चंडीगढ़ में सभी संबद्ध विभागों के अधिकारी एक साथ मिल जाएंगे जिससे लोगों की समस्या का निवारण होना सरल हो जाएगा।

Advertisement
×