मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दादरी में मंत्री राजेश नागर ने, बाढड़ा में पातुवास ने किया ध्वजारोहण

चरखी दादरी, 27 जनवरी (हप्र) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गणतंत्र दिवस पर दादरी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों...
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में गणतंत्र दिवस पर प्रतिभाओं को सम्मानित करते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 27 जनवरी (हप्र)

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गणतंत्र दिवस पर दादरी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मानित किया। वहीं बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास ने उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में बाढड़ा में ध्वज फहराते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

Advertisement

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक उमेद पातुवास ने बाढड़ा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह से पहले शहीद स्मारक पर नमन किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया। कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है।

Advertisement

Related News

Show comments