सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के घर पहुंची राज्यमंत्री
कलायत, 16 जुलाई (निस) महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सड़क हादसे में मारे गए गांव शिमला के युवकों के घर पहुंच उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और अपनी ओर से आर्थिक मदद देने का...
कलायत के गांव शिमला में सड़क हादसे में मारे गए युवकों के घर शोक प्रकट करने पहुंची राज्यमंत्री कमलेश ढांडा। -निस
Advertisement
कलायत, 16 जुलाई (निस)
महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने सड़क हादसे में मारे गए गांव शिमला के युवकों के घर पहुंच उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और अपनी ओर से आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम गांव शिमला निवासी राकेश 34 व राजेंद्र 30 हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर अपने गांव लौट रहे थे।
Advertisement
कैथल-कुरुक्षेत्र मार्ग पर गांव कमोदा डेरा बाजीगर पीर के पास टाटा अलट्रोज कार द्वारा मोटरसाइकिलों पर सवार कांवड़ियों को टक्कर मारने पर दोनों युवकों की मौत हो गई थी। राज्यमंत्री रविवार को शोक व्यक्त करने मृतक दोनों युवकों के घर शिमला पहुंची थी।
Advertisement
Advertisement
×

