मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांवों में चिकित्सा कैंप लगाएगी माइनिंग क्रशर एसोसिएशन : सोमबीर घसोला

चरखी दादरी, 21 जुलाई (हप्र) हरियाणा माइनिंग व क्रशर एसोसिएशन गांव-गांव में चिकित्सा कैंप लगाएगी। साथ ही दवाइयां नि:शुल्क देने के अलावा आई कैंप के माध्यम से जरूरतमंदों की आंखों का आपरेशन भी अपने खर्च पर करवाएगी। यह बात एसोसिएशन...
चरखी दादरी के गांव गुडाना में आई कैंप में जानकारी देते प्रधान सोमबीर घसोला व अन्य। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 21 जुलाई (हप्र)

हरियाणा माइनिंग व क्रशर एसोसिएशन गांव-गांव में चिकित्सा कैंप लगाएगी। साथ ही दवाइयां नि:शुल्क देने के अलावा आई कैंप के माध्यम से जरूरतमंदों की आंखों का आपरेशन भी अपने खर्च पर करवाएगी। यह बात एसोसिएशन के प्रधान सोमबीर घसोला ने रविवार को गांव गुडाना में कैंप का शुभारंभ करने के दौरान कही। उन्होंने एक पेड़ लगाने का आह्वान किया और प्रत्येक गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने की बात कही।

Advertisement

प्रधान सोमबीर घसोला ने पौधों का वितरण करते हुए आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण को अधिक से अधिक मजबूत बनाना है। इस मुहिम के तहत उन्होंने 400 पौधों का वितरण किया। प्रत्येक पौधा लेने वाले ग्रामीण को इसके रोपण व संरक्षण की शपथ दिलवाते हुए उपहार स्वरूप टीशर्ट भेंट की। कैंप में 320 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई व 32 लोगों को आंखों के आपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें बस के माध्यम से गुरुग्राम इलाज के लिए ले जाया गया। इस मौके पर सरपंच रविंद्र, पूर्व सरपंच रमेश, झोझू कलां सरपंच पवन, कन्नी प्रधान सूरजभान, सुरेंद्र कुब्जानगर, दयानंद सरपंच, राव सूरजभान, भूप सिंह जांगड़ा, ठेकेदार धर्मवीर, भूपेंद्र रानीला, संदीप नंबरदार, पप्पू ठेकेदार, कबूल झोझू, सतेंद्र दांतौली मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments