मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय समूह गायन में माइलस्टोन स्कूल अव्वल

कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र) द माइल स्टोन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राज्य स्तरीय ज्ञान प्रतियोगिता में अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस गायन प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग...
कैथल में द माइल स्टोन स्कूल में पुरस्कार प्राप्त करते छात्र-छात्राएं। -हप्र
Advertisement

कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र)

द माइल स्टोन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राज्य स्तरीय ज्ञान प्रतियोगिता में अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

Advertisement

इस गायन प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिंसिपल अतुल शर्मा ने बताया कि कक्षा नौवीं से गौरव, दसवीं से प्रतिभा, 11वीं से रिदम, 12वीं से गीतिका, प्रियांशी, सारंग ने कड़ी मेहनत को दर्शाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। ये सभी विद्यार्थी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए काफी उत्साहित हैं। कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय समूह गायन प्रतियोगिता कला उत्सव-2024 में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए हमारे गायकों के साथ अध्यापक समूह को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। निदेशिका सुलोचना शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ हमारे गायन क्लब टीम विश्वजीत, राजेश, आसिफ और बच्चों के माता-पिता, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Show comments