मिड-डे मील वर्कर्स को मिलेगा राहत पैकेज
मिड-डे मील योजना के प्रबंधक संजीव कुमार के साथ हुई बैठक में यूनियन नेताओं की मांगों पर चर्चा हुई। वर्कर्स यूनियन हरियाणा (सीटू) के नेताओं ने दोहराया कि केंद्र सरकार के नियमों के तहत बच्चों की संख्या के हिसाब से कुक की नियुक्ति का स्पष्ट फार्मूला तय है। यदि पदों में कटौती की गई तो आंदोलन की जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बैठक में वर्कर्स की कुछ पुरानी मांगों पर सहमति भी बनी। अब वर्दी भत्ता 600 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये कर दिया जाएगा। इसके अलावा सभी वर्कर्स की साल में एक बार मुफ्त स्वास्थ्य जांच होगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उनके लिए हर महीने एक दिन अलग से तय किया जाएगा। साथ ही, वर्कर्स का मानदेय हर महीने की 7 तारीख तक एकमुश्त खाते में डाला जाएगा। डॉ. विवेक अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि शिक्षा मंत्री के साथ पहले बनी सहमतियों पर जल्द अमल होगा और संबंधित फाइलें तैयार की जा रही हैं। वहीं, यूनियन नेताओं ने सरकार से वर्कर्स का मानदेय बढ़ाकर 26 हजार रुपये प्रतिमाह करने और पूरे 12 महीने भुगतान सुनिश्चित करने की मांग दोहराई।