Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मिड डे मील वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

26 हजार न्यूनतम वेतनमान की मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा को प्रदर्शन के बाद मांगपत्र सौंपते प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधि।-हप्र
Advertisement

न्यूनतम वेतन 26 हजार और पक्का करने की मांग को लेकर रविवार को हजारों मिड डे मील वर्कर्स ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा को मांगपत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों को प्रमुख रूप से मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा एवं सीटू प्रदेश महासचिव जयभगवान, यूनियन राज्य सचिव शरबती देवी, सुनीता, लाल देवी, ओम प्रकाश माटा, कोषाध्यक्ष सत्यवान ने संबोधित किया।

Advertisement

संगठन नेताओं ने कहा कि देश में 25 लाख के करीब और हरियाणा में 30 हजार के करीब मिड डे मील वर्कर्स स्कूलों में खाना बनाने का काम कर रही हैं। लेकिन बड़े शर्म की बात है कि भाजपा की केंद्र सरकार, जो महिलाओं के सशक्तीकरण की बात करती है, अपने 11 साल के राज में उसने एक रुपये की बढ़ोतरी नहीं की है। केंद्र की ओर से मानदेय भी केवल 1000 रुपये दिया जा रहा है। वह भी केवल 10 महीने। उन्होंने कहा कि मिड डे मील वर्कर्स को 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाए, वेतन 12 महीने मिले, सभी मिड डे मील वर्कर्स पक्के हों और रिटायरमेंट पर कम से कम 3 लाख रुपये मिले। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आगामी बजट में मिड डे मील वर्कर्स के बजट में बढ़ोतरी की जाए।

Advertisement

सीटू प्रदेश सचिव सुनील दत्त, सतीश सेठी, सतपाल सैनी, बिजनेश राणा, सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान सुशील गुज्जर, यूनियन नेताओं निर्मला, रोशनी, ललिता, संगीता, ऊषा, कविता, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता जयप्रकाश शास्त्री, आंगनवाड़ी राज्य प्रधान रूपा राणा, ग्रामीण चौकीदार सभा महासचिव कलीराम ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार है, जो मजदूरों ओर कर्मचारियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है।

चार लेबर कोड लागू कर मजदूरों को गुलाम बनाया

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चार लेबर कोड्स लागू करके मजदूरों को गुलाम बनाने का रास्ता साफ किया है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर कविता शर्मा, लाल देवी, ओमप्रकाश सिहमार, लच्छी राम, निर्मला, ललिता, सत्यवान, सुनीता, लाभ सिंह आर्य, धीरज सिंह रावत, सतीश सेठी, सतपाल सैनी, बिजनेश राणा, कलीराम, रूपा राणा, जयप्रकाश शास्त्री, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर व सचिव सेवाराम आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×