Mewat Allowance : नूंह में नर्सिंग स्टॉफ को डाक्टरों की तर्ज पर मिले मेवात भत्ता, एसोसिएशन ने एसीएस व महानिदेशक से मांगों पर की मुलाकात
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 18 अप्रैल।
Mewat Allowance : नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने नूंह में कार्यरत स्टाफ को डाक्टरों की तर्ज पर मेवात भत्ता दिए जाने की मांग की है। एसोसिएशन की राज्य प्रधान विनीता बांगड़ के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेशभर के नर्सिंग स्टाफ की मांगों को स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल व डीजीएचएस डॉ. कुलदीप सिंह के साथ बैठक की।
बैठक के बाद एसोसिएशन की राज्य प्रधान विनीता बांगड़ ने बताया कि केंद्र की तर्ज पर नर्सिंग ऑफिसर्स को नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपए का प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजने के लिए बोला गया है।
महानिदेशक कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर के खाली पद को भरने बारे, डीपीएचएनओ, पीएचएन के खाली पदों को भरने, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदों की वरिष्ठता सूची को एचएसएससी की मेरिट लिस्ट अनुसार सीनियोरिटी बनाने, मैट्रन, असिस्टेंट मैट्रन, सीनियर नर्सिंग आफिसर के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग कैडर की जॉब रिस्पांसिबिलिटी बनाने, डॉक्टरों की तज पर नर्सिंग कैडर की नर्सिंग में ही आगे स्टडी करने, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के ड्रेस कोड में बदलाव करने की मांग की गई है।
एसीएस ने डीजीएचएस को नर्सिंग कैडर की डिमांड को पूरा करने व इनके पूरा करने के प्रयास के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अगर फिर भी मांगे पूरी नहीं होती तो एसीएस ने एसोसिएशन को दोबारा बैठक के लिए बुलाया है। बैठक में एसोसिएशन की स्टेट कैशियर सुमन रानी, संयुक्त सचिव संतोष शर्मा, रूबी मोर ये सभी सदस्य मोजूद रहे।