मनोहर और राव इंद्रजीत के विवाद से लटका मेट्रो विस्तार : दीपेंद्र
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के दौरान गुरुग्राम को रैपिड मेट्रो और मेट्रो का तोहफा मिला, लेकिन भाजपा शासन में परियोजनाओं की फाइलें दबा दी गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में कई किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाई, जबकि भाजपा सरकार में मेट्रो वहीं की वहीं खड़ी है। मेट्रो पर ही नहीं, हुड्डा ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी और अपराध को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा, जो कभी विकास और रोजगार में नंबर वन था, आज बेरोजगारी में अव्वल हो गया है। लाखों पद खाली हैं लेकिन भर्ती नहीं हो रही। अगर कहीं भर्ती होती भी है तो स्थानीय युवाओं को दरकिनार कर बाहर के युवाओं को नौकरी दी जाती है। दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार तेज़ी से होगा। साथ ही रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने 11 साल का हिसाब दे, क्योंकि जनता पूछ रही है कि मेट्रो और रोजगार कहां हैं।