कविताओं से राष्ट्र प्रेम और समाज जोड़ने का दिया संदिश
जगाधरी, 14 अक्तूबर (निस)
अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल, मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप अनिल गर्ग, अजय गर्ग, अश्वनी गर्ग और संजीव गर्ग इस अवसर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हरियाणा की पांचवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में सरकार द्वारा महाराजा अग्रसेन की जीवनी को शामिल किये जाने पर अग्रवाल समाज ने स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति अश्वनी सिंगला ने की। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के महासचिव जगदीश मित्तल के सानिध्य में यह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कवि हरिओम पवार,अनिल अग्रवंशी ,दीपक सैनी ,प्रवीण शुक्ला,अर्जुन सिसोदिया,प्रियंका राय ने अपनी कविताओं से राष्ट्र प्रेम व समाज की एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौ. कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है इस प्रकार का कार्यक्रम जगाधरी में हुआ है। मंत्री ने अग्रवाल युवा मंच को 5 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की। इस मौके पर अग्रवाल युवा मंच के संरक्षक पंकज गोयल, प्रधान पंकज मंगला, आशीष मित्तल, महासचिव विनीत अग्रवाल, चेयरमैन संजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष अतुल गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गोयल, पूर्व चेयरमैन राम निवास गर्ग, एसके मित्तल, रक्षा मित्तल, डिपंल मित्तल आदि भी मौजूद रहे।