जेसीडी विद्यापीठ में 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सिरसा (हप्र) : जेसीडी विद्यापीठ द्वारा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत और अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में 25 से अधिक स्कूलों के लगभग 300 विद्यार्थी अभिभावकों के साथ शामिल हुए, जबकि कई स्कूलों का स्टाफ भी मौजूद रहा। जेसीडी विद्यापीठ ने न केवल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी सम्मान प्रदान किया। जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के 67 यूनिवर्सिटी टॉपर्स और 13 कॉलेज टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, एनएसएस, एनसीसी के स्वयंसेवकों, खेल, और कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह की संयोजक जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल रहीं। कार्यक्रम के आरम्भ में सभी को डॉक्युमेंट्री दिखाकर जेसीडी विद्यापीठ की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक व कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. जय प्रकाश ने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहे हैं। मौके पर द सिरसा स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा, जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार, कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्या डॉ. मोहित मेहता, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के प्राचार्य डॉ. वरिंदर, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की इंचार्ज डॉ. रनदीप कौर को हरा पौधा देकर उनका स्वागत किया।