एचडी स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी छात्र सम्मानित
महम (निस) गोहाना-महम रोड पर स्थित एचडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खेड़ी महम में बृहस्पतिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या शालिनी गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने...
Advertisement
महम (निस)
गोहाना-महम रोड पर स्थित एचडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खेड़ी महम में बृहस्पतिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या शालिनी गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक कुलवंत सिंह नहरा ने बताया कि कक्षाओं में प्रथम 3 स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को हर वर्ष की भांति स्कॉलरशिप भी प्रदान की जायेगी। अपनी कक्षा में मोस्ट रेगुलर रहने वाले विद्यार्थी तथा अपनी कक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्या इंदु नहरा, स्कूल सचिव संजीव छिल्लर व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

