मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा हिसार कार्यकारिणी की सूची में जातियों का जिक्र

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को भेजी गयी सूची आउट हो गई
Advertisement

कुमार मुकेश/हप्र

हिसार 6 फरवरी

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की हिसार इकाई ने मंगलवार को जिले की कोर कमेटी की सूची जारी की और सभी के सामने उनकी जाति का जिक्र किया। हालांकि जिलाध्यक्ष आशा रानी खेदड़ का कहना है कि यह सूची पार्टी की आंतरितक सूची थी ताकि प्रदेश पदाधिकारियों को पता हो कि कोर कमेटी में सभी वर्ग का समावेश हो गया है। यह सूची कहीं से आउट हुई है, मीडिया के लिए यह सूची जारी नहीं की गई थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष आशा रानी खेदड़ ने छह उपाध्यक्ष बनाए हैं जिनमें से एक महिला व पांच पुरुष हैं। जाति की बात करें तो इनमें जाट जाति से दो रणधीर रसिंह धीरू, जयवीर माजरा, बनिया जाति दो धर्मवीर रतेतिया व तरुण जैन हैं जबकि ब्राह्मण जाति से मीना शर्मा और पंजाबी जाति से संजीव रेवड़ी है। इसी प्रकार दो महामंत्री बनाए हैं। इनमें सैनी समाज से अशोक सैनी और ब्राह्मण मसाज से आशीष जोशी है। जिला कार्यकारिणी में पांच सचिव बनाए गए हैं जिनमें जाट जाति से कृष्ण सरसाना, राजपूत जाति से नीरज देवी, प्रजापत जाति से दर्शन गिरी, बनिया जाति से संदीप गोयल, पंजाबी जाति से वैभव बिदानी और एससी जाति से रमेश मिर्जापुर है।

इसी प्रकार बनिया जाति से मुनीष गोयल को कोषाध्यक्ष, बनिया जाति से ही अशोक मित्तल को सह कोषाध्यक्ष, सैनी जाति से संजय सैनी को आईटी प्रमुख, जाट जाति से रविंद्र कालीरामण को कार्यालय सचिव, पंजाबी जाति से राजेंद्र सपरा को मीडिया प्रभारी और जाट जाति से अमर पातड़ को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। मामले के बारे में जब जिला अध्यक्ष आशा रानी खेदड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की नियुक्ति से पार्टी को उनकी सूची दी जाती है जिनमें उनकी जाति का भी जिक्र होता है ताकि सभी जाति का समावेश हो सके। वह सूची आउट हो गई है।

कोर कमेटी में जाट व बनियों का बहुमत : भाजपा के जातीय समीकरण की बात करें तो 20 सदस्यों की कोर कमेटी में जाट व बनिया का बहुमत है और इस जाति के 10 व्यक्तियों को इस कमेटी में जगह मिली है। जाट जाति से पांच, बनिया जाति से पांच को पदाधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार पंजाबी जाति से तीन, ब्राह्मण जाति से दो, सैनी जाति से दो, राजपूत, प्रजापत, एससी से एक-एक को सदस्य बनाया गया है।

नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत : जिला भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत में मंगलवार को जिला कार्यालय में समारोह का भी आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशा रानी खेदड़ ने कहा कि आगामी लोकसभा व उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी महती भूमिका निभाने को तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि अब जो पदाधिकारी बनें हैं, उन्हें उनके कार्यकाल में लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उनकी भूमिका ऐसी अलग नजर आनी चाहिए कि हमारा संगठन हम पर गर्व करें।

फोटो नंबर: 6एचआईएस09

फोटो कैप्शन:

हिसार में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष आशा रानी खेदड़ व अन्य। -हप्र

Advertisement
Show comments