मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केशव पार्क में बना शहीद लेफ्टिनेंट कैप्टन ऋषभ शर्मा का स्मारक

फरीदाबाद, 21 अगस्त (हप्र) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश जागरूक कार्यक्रम के तहत सेक्टर 21 सी स्थित कपिल विहार स्थित केशव पार्क में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा को भावभीनी...
फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शहीद ले. कैप्टन ऋषभ की मां को पौधा भेंट करते वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा। - हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 21 अगस्त (हप्र)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश जागरूक कार्यक्रम के तहत सेक्टर 21 सी स्थित कपिल विहार स्थित केशव पार्क में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पार्क में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा के नाम पर स्मारक बनाया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा व एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया ने शिरकत की। त्रिखा ने बताया कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन एवं वंदन करने के लिए 9 से 30 अगस्त तक देश भर में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज इस कार्यक्रम का आयोजन कपिल विहार स्थित केशव पार्क में किया गया है। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ आज हमारे बीच नहीं है, मगर उनकी शहादत पर पूरा देश गर्व करता है। उनकी यादें हमेशा हमारे दिल में धड़कती रहेंगी, आज कपिल विहार का पार्क उनकी याद में शहीद स्मारक स्थल का निर्माण कराया गया। जहां पर ऋषभ की माता कल्पना शर्मा, पत्नी राधा शर्मा, बहन शिखा शर्मा सहित उनके परिजनों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित महेंद्र शर्मा, सहदेव शर्मा, मुकेश पुरूथी, पंकज सिहाल, सुरेश उपाध्याय, वी के शर्मा, गौरव सेठी, किरण शर्मा, गीता वर्मा, शालिनी मंगला, नीलम शर्मा, ईश्वर चपराना, अजय ऋषि, मुकेश गुप्ता, बुदाकोटी, हरिचंद चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement