सड़कें बनवाने के लिए कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
शहर के नये बस स्टैंड के सामने स्थित मॉडल टाउन कॉलोनी वासी सड़कें बनवाने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बरवाला में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से मिले व ज्ञापन सौंपा। दयानन्द पब्लिक स्कूल के एमडी सत्यवान कुंडू व जय दुर्गे अस्पताल के संचालक डॉ. नरेश शर्मा गोरखपुरिया ने बताया कि बरवाला शहर के नये बस स्टैंड के सामने न्यू ककड़ मार्केट, सरस्वती कॉलोनी, मॉडल टाउन व ताज कॉलोनी की सड़कों की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में पांच-छह साल पहले सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन आज तक सड़कें नहीं बनाई गई। इस कारण इन कॉलोनियों में गलियों की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन में कई हस्पताल, मंदिर, एजुकेशन सेंटर, लाइब्रेरी, जिम, कंप्यूटर सेंटर, वृद्धाश्रम, सीनियर सेकेंडरी स्तर का दयानंद स्कूल व रिहायशी मकान बने हुए हैं। गलियों की हालत खराब होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैबिनेट मंत्री गंगवा ने मॉडल टाउन वासियों को जल्द से जल्द सड़कें बनवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सत्यवान कुंडू, डॉ. नरेश शर्मा गोरखपुरिया, मास्टर धर्मपाल, विकास व संदीप आदि शामिल रहे।