रटौली गांव की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
जगाधरी, 17 मई (हप्र) नगर-निगम के वार्ड नं. 1 के गांव रटौली की समस्याओं को लेकर डा. भीमराव अम्बेडकर सोसायटी के सदस्यों ने ग्रामीणों सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।...
Advertisement
जगाधरी, 17 मई (हप्र)
नगर-निगम के वार्ड नं. 1 के गांव रटौली की समस्याओं को लेकर डा. भीमराव अम्बेडकर सोसायटी के सदस्यों ने ग्रामीणों सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने प्राथमिकता के आधार पर समस्यायों का समाधान कराने की मांग की।
Advertisement
डा. भीमराव अम्बेडकर सोसायटी के सदस्य नंद लाल, कर्मचंद रटौली, रविंद्र सिंह, महिंदर कुमार, सुशील कुमार, प्रेम व नरेश आदि ने बताया कि गांव रटौली एससी बस्ती में लाल डोरे के अन्तर्गत एक जोहड़ है। इसकी सफाई कराने की मांग की। सीवरेज न होने की समस्या, नालों की मरम्मत कराने की मांग की। पीने के पानी के ट्यूबवैल लगवाने की मांग की। आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत कराने व यहां वाशरूम बनवाने की मांग की गई। मेयर सुमन बहमनी ने ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
Advertisement