मेवात में किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
नरवाना (निस)
मेवात में धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में आज नरवाना में किसानों ने प्रदर्शन करके एसडीएम नरवाना की मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन सौंपा और किसानों की तुरंत रिहाई करने की मांग की। मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा ने बताया कि मेवात में 1 साल से अधिक समय से धरने पर बैठे किसान, धोखाधड़ी से हथियाई ज़मीन के और अधिक प्रतिभूति मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जिन्हें कल रात 2 बजे गिरफ़्तार कर लिया गया और टैंटों को उखाड़ दिया गया। सारा सामान पुलिस अपने साथ ले गई। 9 जुलाई को सभी ट्रेड यूनियनों, किसानों, मज़दूरों, खेती हर मजदूरों, कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल में संयुक्त किसान मोर्चे के फैसले के अनुसार बहुत बड़ी संख्या में पहली बार किसान हड़ताल में शामिल होंगे। आज धरने में बलदेव सिंह, हवा सिंह, रत्न सिंह, सतबीर सिंह, रामधारी सिंह, सतबीर फौजी, सतबीर खरल, इंद्र सिंह, रणधीर सिंह, फतेह सिंह व शमशेर अम्बरसर मौजूद रहे।