Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संयुक्त सड़क सुरक्षा मंच के सदस्यों ने गड्ढे भरकर जताया विरोध

जर्जर सड़कों से लोग दु:खी, 27 को देंगे सांकेतिक धरना

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुहला के शहीद ऊधम सिंह चौक पर सड़कों के गड्डे भरते सड़क सुरक्षा मंच के सदस्य। -निस
Advertisement

गुहला क्षेत्र की बदहाल और जर्जर सड़कों से दुखी संयुक्त सड़क सुरक्षा मंच के सदस्यों ने आज शहर के शहीद ऊधम सिंह चौक पर सड़क के गड्ढे भरकर सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास किया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने प्रदेश सरकार व पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Advertisement

सड़क के गड्ढे भर रहे मंच के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट जीवानंद कौशिक, एडवोकेट जीवन नैन, नरेश ढांडा, राजपाल राणा, धमेंद्र अरोड़ा ने बताया कि गुहला क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से बदहाल स्थिति में हैं। आमजन अपनी जान को जोखिम में डालकर इन सड़कों पर सफर करने को मजबूर हैं। सदस्यों ने कहा कि टूटी हुई सड़कों के चलते दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं, लेकिन सरकार और अधिकारी इस तरफ से आंखें बंद किए हुए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज संयुक्त सड़क सुरक्षा मंच के सदस्यों ने स्वयं सड़कों के गड्ढे भरकर सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया है। इसी संबंध में 27 अक्तूबर को शहीद ऊधम सिंह चौक पर सांकेतिक धरना दिया भी दिया जाएगा। इन सदस्यों ने सरकार से मांग रखी है कि गुहला की सड़कों की जल्द से जल्द सुध ली जाए ताकि यहां पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस मौके पर साहब सिंह संधू, चमकौर बनेड़ा, जगदेव सीड़ा, अशोक सिंगला, होशियार सिंह राणा, सोनू कंबोज, जरनैल सिंह जेली, अंग्रेज सिंह, कौशल अग्रवाल, मास्टर रोशन लाल गर्ग भी मौजूद रहे।

गुहला-भाटिया रोड निर्माण को लेकर निकाला रोष मार्च

गुहला से स्यूं माजरा, भाटिया होकर पंजाब के समाना तक जाने वाली सड़क तीन साल पहले आई बाढ़ में बह गई थी। तब से लेकर इस क्षेत्र के लोग ऊबड़-खाबड़ सड़क के ऊपर से ही सफर करने को मजबूर हैं। इन गांवों के लोग सड़क के निर्माण की मांग कई मंचों पर उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी को लेकर एक दिन पहले हेमू माजरा, स्यूं माजरा, लालपुर, बबुकपुर, भाटिया आदि गांवों के युवकों द्वारा बनाए गए पीर बाबा सैयद असरुदीन शाह यूथ ट्रस्ट के बैनर तले रोष मार्च निकाला गया और प्रदेश सरकार व पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोष मार्च की अगुवाई कर रहे युवकों ने कहा कि सरकार जानबूझकर गुहला हलके की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण चीका के शहीद उधम सिंह चौक पर धरना शुरू करेंगे।

Advertisement
×