सिविल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मनाया पेंशन दिवस
हरियाणा सिविल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने गीता स्कूल नारायणगढ़ में पेंशन दिवस के अवसर पर प्रधान रामनाथ धीमान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधान रामनाथ धीमान ने पेंशन के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा...
हरियाणा सिविल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने गीता स्कूल नारायणगढ़ में पेंशन दिवस के अवसर पर प्रधान रामनाथ धीमान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधान रामनाथ धीमान ने पेंशन के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में बुढ़ापे के सहारे पेंशन को बचाने के लिए संघर्ष में सेवानिवृत्त कर्मियों की अहम भूमिका है, इसलिए एकजुट होकर संघर्ष को तेज करना होगा। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उप महासचिव कृष्ण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि केंद्र सरकार द्वारा गठित आठवें वेतन आयोग के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मौजूद सदस्यों से अपनी मांगों को लेकर 17 दिसंबर को राज्यभर में इन मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शनों में भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर लगभग 100 पेंशनर्ज के शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। प्राइवेट बसों में सीनियर सिटीजन को किराया में 50 प्रतिशत छूट लागू करवाने व वृद्ध आश्रम को खाली करवाने की मांग को लेकर प्रशासन से मुलाकात की। इस अवसर पर भूषण सैनी, राजेंद्र धीमान, सुखदेव सिंह, मलकीत सिंह, जरनैल सिंह, कृष्ण कुमार बंसल, चमन लाल वालिया, श्याम लाल कौशिक, पूरन सिंह बाल्टी, राज कुमार, बलदेव सिंह व राज कुमार मौजूद थे।

