ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने किया पौधरोपण

कैथल, 29 अगस्त (हप्र) भारत विकास परिषद कैथल शाखा द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। परिषद के सचिव डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि सदस्यों ने आज गौशाला के पास शमशान घाट में और उसके...
कैथल में बृहस्पतिवार को पौधे लगाते परिषद के सदस्य।-हप्र
Advertisement

कैथल, 29 अगस्त (हप्र)

भारत विकास परिषद कैथल शाखा द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। परिषद के सचिव डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि सदस्यों ने आज गौशाला के पास शमशान घाट में और उसके बाहर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य किया। आज के कार्यक्रम में अमरूद, आंवला, नीम और त्रिवेणी आदि पौधे लगाये गये। सांस्कृतिक पखवाड़े के संयोजक रमेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हो गए हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। परिषद के प्रधान एडवोकेट प्रदीप शर्मा ने कहा कि भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार जिंदल ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर भर में एक हजार से अधिक पौधे लगाए जायेंगे। पौधारोपण के लिए ट्री गार्ड परिषद सदस्य सतपाल धीमान की ओर से उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुभाष चावला, हरीश चावला, सतपाल धीमान, राजकुमार जिंदल, सुशील शर्मा, प्रवीण गुप्ता, रविदत्त शर्मा, डॉ. रमेश पबरेजा और उषा चावला आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement