अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का सदस्य काबू, चोरी की 11 बाइक बरामद
कालांवाली, 5 जून (निस)
डबवाली पुलिस का अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान लगातार जारी है। कालांवाली क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत सीआईए कालांवाली ने बड़ी सफलता हासिल की। सीआईए कालांवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरदेव सिंह निवासी फलड़ थाना संगत जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस ने पुलिस ने अलग-अलग प्रकार की 11 बाइक बरामद कीं। पकड़े गए आरोपी को डबवाली न्यायिक अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
कालांवाली के डीएसपी संदीप धनखड़ ने प्रेस काॅन्फ्रेस में जानकारी दी कि सीआईए की टीम प्रभारी एसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में तारूआना के पास नाकाबंदी करके वाहनों की जांच कर रही थी। टीम के मुख्य सिपाही संदीप ने संदेह के आधार पर बाइक को रूकवाकर जांच की तो फर्जी नंबर प्लेट लगी मिली। पुलिस जांच में पाया कि यह नंबर प्लेट बाइक मार्का सीडी डीलक्स थी। जिसका थाना कालांवाली में 2024 में चोरी का मामला दर्ज है। इसके अलावा कालांवाली में 2024 व 2025 में चोरी 2 बाइक भी बरामद की। इसी तरह आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो उसने डबवाली व पंजाब एरिया में 8 बाइकों की चोरी करना कबूला। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी गुरदेव सिंह ने बताया कि व नशे का आदी है। नशे की पूर्ति व महंगे शौक के लिए वो चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी की वारदातों में उसने अपने गांव फलड़ के ही निक्कू सिंह व एक नाबालिग का नाम कबूला है। जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।