जनता कॉलेज में करवा चौथ पर मेहंदी प्रतियोगिता
बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल में करवा चौथ के पावन पर्व के उपलक्ष्य में महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल के कुशल मार्गदर्शन तथा महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. मुकेश चहल के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. मुकेश चहल ने बताया कि करवा चौथ भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर मनाया जाता है। प्रतियोगिता में कुल 25 छात्राओं ने भाग लेकर अपने सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने पारंपरिक रूपों और आधुनिक डिजाइनों का संयोजन करते हुए अपने हाथों पर आकर्षक मेहंदी रचाई। प्रतियोगिता में सोनम बीएससी प्रथम वर्ष, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि याचिता बीकॉम प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रेरणा बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मुकेश चहल और महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षक तथा सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।