Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बड़ौदा गांव में मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

उचाना, 31 मार्च (निस) बड़ौदा गांव में मुनि मायाराम जैन अस्पताल में मेगा आंखों की मुफ्त जांच एवं ऑपरेशन कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन किया। राष्ट्रसंत उत्तर भारतीय प्रवर्तक गुरुदेव सुभद्र मुनि महाराज के सान्निध्य एवं जगद्वल्लभ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
उचाना में ध्वजारोहण करके कार्यक्रम को आरंभ करते समाजसेवी वीरेंद्र करसिंधु। -निस
Advertisement

उचाना, 31 मार्च (निस)

बड़ौदा गांव में मुनि मायाराम जैन अस्पताल में मेगा आंखों की मुफ्त जांच एवं ऑपरेशन कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

Advertisement

राष्ट्रसंत उत्तर भारतीय प्रवर्तक गुरुदेव सुभद्र मुनि महाराज के सान्निध्य एवं जगद्वल्लभ अमित मुनि महाराज के दिशा-निर्देश में इस कैंप का आयोजन हुआ। जैन समाज में ध्वजारोहण करके किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है।

प्रमुख समाजसेवी वीरेंद्र करसिंधु द्वारा ध्वजारोहण करके कार्यक्रम को आरंभ किया। वीरेंद्र करसिंधु ने कहा कि इस तरह के कैंपों का आयोजन में ग्रामीणों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कई दिनों से बड़ौदा जैन स्थानक में राष्ट्रसंत उत्तर भारतीय प्रवर्तक गुरुदेव सुभद्र मुनि महाराज विराजमान है। बड़ौदा गांव की भूमि जैन संतों की भूमि है। बड़ौदा गांव पूरे देश में ऐसा पहला गांव है, जहां से 50 के आस-पास जैन मुनि, साध्वी की दीक्षा ग्रहण की है। ये भूमि मुनि मायाराम के जन्म स्थली है। मुनि मायाराम की आवाज में इतनी मिठास थी कि पंजाब में उन्हें पंजाब की कोयल की उपाधि दी गई।

संतों के दिखाए मार्ग पर चलने से जीवन सफल होता है। शिविर में 1200 से अधिक मरीज पहुंचे। 750 आंखों की जांच हुई, 100 की आंखों का आपरेशन मुफ्त होगा, रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान हुआ। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य की जांच भी की। मुख्य अतिथि के तौर पर सीएमओ डॉ. गोपाल गोयल सिविल सर्जन जींद, डॉ. चंद्रमोहन शर्मा एमएस लैपरो सर्जन सिविल अस्पताल जींद पहुंचे।

इस मौके पर अमित मुनि, नेत्र विशेषज्ञ सर्जन डॉ. मानवेंद्र सिंह, हड्डी के सर्जन डॉ. अजय शर्मा, डॉ. सुकृत्ति, डॉ. क्षितिज बिश्नोई, डॉ. सरिता बिश्नोई, डॉ. योगेश, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. संजय शर्मा, प्रदीप जैन, मुकेश चहल, शीलू बुडायन मौजूद रहे।

Advertisement
×