मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू की अध्यक्षता में महिला उद्यमियों के साथ बैठक

राज्य की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाएगी सरकार
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विज़न ‘विकसित हरियाणा-सक्षम महिला‘ के अंतर्गत शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्यरत महिला उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

Advertisement

बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना, उन्हें नए अवसरों से जोड़ना और राज्य की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी को बढ़ाना रहा। इस दौरान महिलाओं ने अपने स्टार्टअप्स, इनक्यूबेशन सेंटर, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय सहायता और नवाचार से जुड़े अनुभव साझा किए। डॉ. राज नेहरू ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन अनुसार हरियाणा की आर्थिक प्रगति में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी क्रम में शीघ्र ही एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करना है जहां उन्हें उद्यमिता के गुर सिखाए जाएंगे। इस वर्कशॉप में उद्योग जगत और अन्य संबंधित हितधारकों को भी जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला उद्यमियों को हर स्तर पर सहायता, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में यह भी विचार किया गया कि महिला-केंद्रित इनक्यूबेशन सेंटरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का विस्तार किस प्रकार किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी वैश्विक बाजार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि मिशन हरियाणा-2047 के तहत सकल घरेलू उत्पाद को 1 ट्रिलियन अमरीकी डालर के स्तर तक पहुंचाने और हरियाणा में नए रोजगार पैदा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की महिला उद्यमियों का अहम योगदान होगा।

कृषि नलकूपों को चरणबद्ध ढंग से सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र के सभी नलकूपों को चरणबद्ध रूप से पूरी तरह सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में ऊर्जा मंत्री अनिल विज भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा बिजली उत्पादन निगम हर जिले में कम से कम दो कृषि फीडरों के सौरकरण के लिए पांच—पांच एकड़ के स्थानों को चिह्नित करे, जहां सोलर पैनल स्थापित कर कृषि नलकूपों को सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति दी जा सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि पंचकूला जिले के रायवाली गांव में स्थित 220 केवी सब स्टेशन के निकट गन्नी खेड़ा ग्राम पंचायत की लगभग 300 एकड़ भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाए।

Advertisement