ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जेल में फर्जी पहचान से मुलाकात, कपड़ों में छिपाकर भेजा प्रतिबंधित पाउडर

जसमेर सिंह/हमारे प्रतिनिधि जींद, 5 जून जींद जिला कारागार में बंद कुलदीप नामक हवालाती से एक व्यक्ति ने फर्जी नाम से मुलाकात कर प्रतिबंधित सफेद पाउडर पहुंचाने की कोशिश की। तलाशी के दौरान जेल स्टाफ ने इस पाउडर को कपड़ों...
Haryana Crime
Advertisement

जसमेर सिंह/हमारे प्रतिनिधि

जींद, 5 जून

Advertisement

जींद जिला कारागार में बंद कुलदीप नामक हवालाती से एक व्यक्ति ने फर्जी नाम से मुलाकात कर प्रतिबंधित सफेद पाउडर पहुंचाने की कोशिश की। तलाशी के दौरान जेल स्टाफ ने इस पाउडर को कपड़ों में छिपा हुआ बरामद किया, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस में कुलदीप और मुलाकात करने आए युवक लक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जिला जेल अधीक्षक द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, जेल में बंद कुलदीप पुत्र अजमेर निवासी लिजवाना खुर्द से मिलने के लिए एक युवक ने अनुज पुत्र अनिल कुमार, निवासी बरसी नगर, रोहतक के नाम से मुलाकात दर्ज करवाई। आधार कार्ड भी अनुज के नाम से प्रस्तुत किया गया। लेकिन तलाशी के दौरान जेल कर्मियों को लोवर के भीतर कुछ संदिग्ध लगा। जब कपड़ों की जांच की गई तो दो लोवरों के अंदर मोमी पॉलिथिन में लिपटा हुआ 5.51 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ।

पूछताछ में युवक ने अपना असली नाम लक्की पुत्र शमशेर सिंह निवासी लिजवाना खुर्द बताया। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि लक्की ने पहचान छिपाकर जेल में अवैध सामग्री पहुंचाने की कोशिश की। जेल में बंद कुलदीप और बाहर से आए लक्की के खिलाफ धोखाधड़ी, प्रतिबंधित पदार्थ लाने का प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने जेल सुरक्षा और पहचान सत्यापन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement