मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्य सचिव के साथ बैठक, प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत सेवाएं शुरू की

करीब 19 दिन बाद हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का इलाज फिर से शुरू कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हरियाणा की इस वापसी के पीछे मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के साथ सोमवार को हुई...
Advertisement

करीब 19 दिन बाद हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का इलाज फिर से शुरू कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हरियाणा की इस वापसी के पीछे मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के साथ सोमवार को हुई ढाई घंटे लंबी बैठक रही। इस बैठक में लंबित भुगतान, ब्याज की व्यवस्था और अस्पतालों के अन्य मुद्दों पर स्पष्ट आश्वासन दिया गया। आईएमए हरियाणा के प्रेसीडेंट डॉ़ महावीर पी़ जैन और पूर्व प्रेसीडेंट डॉ़ अजय महाजन ने बताया कि अब कोई भी भुगतान एक महीने से अधिक लंबित नहीं रहेगा। यदि भुगतान में देरी होती है, तो राज्य सरकार बकाया राशि पर ब्याज भी देगी। आईएमए के महासचिव डॉ़ धीरेंद्र के सोनी के अनुसार, निजी अस्पतालों का 15 अगस्त तक का क्लेम 15 सितंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि निजी अस्पतालों को नीति निर्धारण और स्वास्थ्य विभाग की कमेटियों में शामिल किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement