कांग्रेस के एससी विभाग की बैठक, सरकार को घेरने की बनी रणनीति; राजेंद्र पाल गौतम बोले- कावड़ियों पर फूल वर्षा, स्कूलों की नहीं ले रहे सुध
कांग्रेस के एससी विभाग ने जनहित व एससी समाज के मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी करने का खाका तैयार कर लिया है। विभाग के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई। एससी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभाग की संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
एससी विभाग प्रदेशभर में कार्यक्रम करेगा ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि भाजपा राज में अनुसूचित जाति उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि हुई है। भाजपा कांवड़ियों पर तो फूल बरसा रही है, यह अच्छी बात है। हालांकि इसके साथ ही स्कूलों की भी सुध लेनी चाहिए। स्कूलों की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धार्मिक यात्राओं के खिलाफ नहीं है। सरकार को चाहिए कि लोगों से किए अपने वादों को भी पूरा करे।
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से हुई बच्चों की मौत पर उन्होंने कहा कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री कहते हैं कि स्कूल मरम्मत के लिए पैसा नहीं है। देश में जहां भी भाजपा की सरकार है, उन राज्यों में सबसे ज्यादा स्कूल बंद हो रहें हैं। क्या जनसंख्या कम हो गई है। स्कूलों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। कांग्रेस गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि कुर्सी किसी की स्थाई नहीं है। जब पार्टी ही नहीं रहेगी तो कुर्सी बचाकर क्या करेंगे, इसलिए सभी को कांग्रेस के लिए काम करना चाहिए। भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। केंद्रीय यूनविर्सिटी में रिजर्व कैटेगरी के 80 प्रतिशत से ज्यादा पद रिक्त है। वीसी-रजिस्ट्रार तक नहीं है। कुछ जातिवादी लोग बैठे हैं। सभी को सामाजिक न्याय चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्हें अभी एससी विभाग का चार्ज मिला है। वे पूरे देश में जा रहें हैं। इसी के तहत हरियाणा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पार्टी को और मजबूत किया जाएगा। पार्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।