सर्व कर्मचारी संघ की बैठक : वेतन विसंगतियों को लेकर आंदोलन की घोषणा
रोहतक, 29 जनवरी (निस)
सर्व कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर करने और हरियाणा प्रदेश में अलग से वेतन आयोग गठित करने की मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है। संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक बुधवार को राज्य प्रधान धर्मवीर फौगाट की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 15-16 फरवरी को मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय कुरुक्षेत्र में धरना देने का फैसला लिया गया।
धर्मवीर फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार लंबे समय से कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने मांग की कि जैसे केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा की है, वैसे ही हरियाणा सरकार को भी प्रदेश के लिए अलग वेतन आयोग गठित करना चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने वेतन विसंगतियों को दूर करने और पंजाब के समान वेतनमान की मांग की, जो काफी समय से लंबित है। साथ ही, वेतन आयोग के लागू होने तक प्रत्येक कर्मचारी को 5000 रुपए की अंतरिम राहत देने की भी मांग की। फौगाट ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की आवश्यकता को भी बताया, जिससे सरकार और कर्मचारी दोनों को लाभ होगा। सर्व कर्मचारी संघ ने बताया कि 1-2 फरवरी और 8-9 फरवरी को प्रदेश के सभी विधायकों को प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा और बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र कैम्प कार्यालय पर धरना भी दिया जाएगा।
इस बैठक में नरेश कुमार, संदीप सांगवान, सुखदर्शन सरोहा, जरनैल सिंह, नरेंद्र दिनोद, मांगे राम तिगरा, जयवीर चहल, जगमिन्द्र, मुकेश खरब, और प्रेम गिलोडिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।