मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमडीयू प्रशासन ने महिला आयोग को भेजी प्राथमिक एक्शन टेकन रिपोर्ट

 दो निलंबित, तीन पर एफआईआर
मदवि रोहतक।
Advertisement
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में महिलाओं के कपड़े उतरवाने और माहवारी की पुष्टि के लिए फोटो खींचने जैसे गंभीर आरोपों वाले मामले में प्रशासन ने प्राथमिक एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार कर महिला आयोग को भेज दी है। विवि प्रशासन ने घटना के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित किया है, जबकि तीन कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है।

आरोपियों में सुपरवाइजर वितेंद्र, विनोद और सहायक कुलसचिव श्याम सुंदर शामिल हैं। इन पर लज्जा भंग करने और अभद्रता की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला आयोग की जवाब तलबी के बाद विवि की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी ने जांच तेज कर दी है। समिति सभी पक्षों से बातचीत कर रही है और चार दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।

Advertisement

घटना 26 अक्टूबर को उस समय घटी थी जब विश्वविद्यालय में राज्यपाल एवं कुलाधिपति प्रो. असीम कुमार घोष कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्हें घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार भी विश्वविद्यालय में आकर मामले में कठोर कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं ।

इस मामले में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर कृष्णकांत का कहना है कि हरियाणा राज्य महिला आयोग को अभी सिर्फ शुरुआती एक्शन टेकन रिपोर्ट ही भेजी गई हैै। इसमें घटना के साथ-साथ अब तक की गई कार्यवाही का भी जिक्र किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है, और किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत या आचरण पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Advertisement
Show comments