पानीपत शुगर मिल के एमडी ने यमुना के पास के तीन गांवों में किया गन्ने की फसल का निरीक्षण
पानीपत शुगर मिल के एमडी संदीप कुमार ने मंगलवार को गांव सनौली खुर्द, नवादा पार व पत्थरगढ़ का दौरा किया और गांव पत्थरगढ़ में गन्ना उत्पादक किसानों के साथ मीटिंग की। इस दौरान एमडी संदीप कुमार ने गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याएं भी सुनी और किसानों ने बताया कि यमुना का पानी अब कम हो चुका है। यमुना तटबंध के अंदर जो गन्ने की फसल है, उसको ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन गन्ने की फसल में 3-4 फीट तक यमुना का पानी आने से रेत व मिट्टी लग गई है। एमडी संदीप कुमार ने गन्ना विभाग की टीम व किसानों के साथ ही यमुना तटबंध के आसपास के एरिया में गन्ने की फसल का निरीक्षण भी किया। एमडी संदीप कुमार ने किसानों को विश्वास दिलाया कि इस पेराई सीजन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने देंगे। बता दें कि पानीपत जिला में यमुना के आसपास के गांव में गन्ने की फसल ज्यादा होती है। इस अवसर पर शुगर मिल के सीडीओ विनय, दलजीत, विनोद, अजमेर, कृष्ण्स व पीए विजय राठी सहित बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे।