मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमडी देसी रॉकस्टार ने युवा शक्ति को किया मतदान के लिए प्रेरित

रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हप्र) लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप (एसवीईईपी) के तहत बनाए गए...
रेवाड़ी के बीएमजी मॉल में सोमवार को लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करते ब्रांड अंबेसडर हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हप्र)

लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन-स्वीप (एसवीईईपी) के तहत बनाए गए ब्रांड अंबेस्डर हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार मनोज कुमार इस पुनीत अभियान में आहुति डालते हुए जन जागरण अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। जन सेवा की भावना को सामने रखते हुए स्वेच्छा से निशुल्क कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए एमडी रॉकस्टार सोमवार को रेवाड़ी जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने बीएमजी मॉल व राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में लोगों व विद्यार्थियों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

इस अवसर पर एडीसी एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि तथा एसडीएम विकास यादव डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, बीईओ सतपाल धूपिया, कोच चरण सिंह, प्राचार्य धर्मबीर, नायब तहसीलदार चुनाव अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments