MBBS Seats : हरियाणा को मिली 200 नई MBBS सीटों की सौगात, भिवानी और कोरियावास मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र से होंगे एडमिशन
MBBS Seats : हरियाणा के युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से हरियाणा को 200 नई MBBS सीटें मिल गई हैं। खास बात यह है कि मात्र 13 दिन के भीतर ही यह अनुमति प्राप्त हुई।
स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को यहां बताया कि उन्होंने 19 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर भिवानी स्थित पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तथा महेंद्रगढ़ जिले के महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज, कोरियावास में MBBS की पढ़ाई के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया था। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने दोनों कॉलेजों में 100-100 सीटों पर एडमिशन की मंजूरी प्रदान कर दी है।
आरती सिंह राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब नीट परीक्षा में मेरिट लाने वाले हरियाणा के छात्रों को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने ही राज्य में उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से न केवल प्रदेश के युवाओं का सपना साकार होगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने दोहराया कि हरियाणा सरकार का संकल्प है कि राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाए। यह कदम उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।