ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एमबीबीएस परीक्षा घोटाला : 46 खाली उत्तर पुस्तिकाएं हुईं गायब

कुछ का उपयोग बाद की परीक्षा में हुआ
सांकेतिक तस्वीर।
Advertisement
रविंदर सैनी/ ट्रिन्यू

रोहतक, 24 फरवरीपंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज रोहतक (यूएचएसआर) में जनवरी/ फरवरी 2024 में आयोजित एमबीबीएस परीक्षा की कुल 46 खाली उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गयीं। हैरानी की बात यह कि इनमें से कुछ गायब शीट्स अप्रैल/ मई 2024 में विश्वविद्यालय में आयोजित परीक्षा में पाई गयीं।

Advertisement

इसका खुलासा करनाल के कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एमके गर्ग की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी द्वारा 13 फरवरी को यूएचएसआर अधिकारियों को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में हुआ है। सूत्रों ने दावा किया कि कमेटी ने सेंटर सुपरिंटेंडेंट द्वारा दिये गये उत्तर पुस्तिकाओं के रिकॉर्ड की समीक्षा करते हुए यह गड़बड़ पकड़ी।

सूत्रों ने बताया, 'कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, खाली उत्तर पुस्तिकाओं के गायब होने से परीक्षा केंद्र, यूएचएसआर परीक्षा शाखा और उत्तर पुस्तिकाएं सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों की संलिप्तता पर संदेह पैदा हो गया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि मूल उत्तर पुस्तिकाएं, जो परीक्षार्थियों को जारी की गयी थीं, उन्हें संभवत: किसी अन्य द्वारा भरी गयी शीट्स से बदल दिया गया।'

जांच के बाद तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर की सिफारिश की गयी। ये उन 17 कर्मचारियों में शामिल हैं, जिनका नाम घोटाले के संबंध में दर्ज एफआईआर में है।

Advertisement