मेयर ने तेजली खेल परिसर का किया दौरा, सीवरेज लाइनों को दुरुस्त करने के दिये निर्देश
यमुनानगर, 15 जुलाई (हप्र)
बारिश में जलभराव न हो, इसके लिए मेयर सुमन बहमनी हर वार्ड का दौरा कर जल निकासी के इंतजामों का जायजा ले रही हैं। मेयर इंजीनियरिंग ब्रांच व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ड 9 के कीर्ति नगर पहुंची। यहां उन्होंने तेजली खेल परिसर के पीछे कीर्ति नगर से गुजर रहे नाले का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि नाले का पानी ओवरफ्लो होकर तेजली खेल परिसर में जा रहा था। मेयर सुमन ने मौके पर आए इंजीनियरिंग ब्रांच व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मेयर ने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भारत भूषण जुयाल व जिला खेल अधिकारी शिल्पी गुप्ता के साथ तेजली खेल परिसर का भी जायजा लिया। मेयर बहमनी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कीर्ति नगर व तेजली खेल परिसर के पास सीवरेज लाइन की मशीन द्वारा सफाई कराने के निर्देश दिए, ताकि सीवरेज ब्लॉक होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निगम क्षेत्र की सभी सीवरेज लाइनों को दुरुस्त करने और उसकी सही ढंग से सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को सीवरेज में जा रहे नालों पर जाल लगाने और क्षतिग्रस्त नालों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।