ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेयर शैलजा ने ‘मेरी थैली मेरी सहेली अभियान’ का किया आगाज

अम्बाला शहर, 23 अप्रैल (हप्र) आज महावीर इंटरनेशनल संस्थान ने अपने नॉर्थ जोन-2 के अंतर्गत अंबाला शहर में ‘मेरी थैली मेरी सहेली’ अभियान को मेयर शैलजा संदीप सचदेवा के सानिध्य में शुरू किया। इस अभियान के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल ने...
अम्बाला शहर में बुधवार को मेयर शैलजा संदीप सचदेवा 'मेरी थैली मेरी सहेली' का आगाज करते हुए।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 23 अप्रैल (हप्र)

आज महावीर इंटरनेशनल संस्थान ने अपने नॉर्थ जोन-2 के अंतर्गत अंबाला शहर में ‘मेरी थैली मेरी सहेली’ अभियान को मेयर शैलजा संदीप सचदेवा के सानिध्य में शुरू किया। इस अभियान के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल ने आज सुबह नगर निगम कार्यालय के बाहर एक जागरूकता कार्यक्रम करके लोगों से प्लास्टिक की थैलियां का इस्तेमाल न करने की अपील की और प्लास्टिक थैली के विकल्प के तौर पर कपड़े से बनी थैलियां वितरित की।

Advertisement

कार्यक्रम में मेयर शैलजा संदीप सचदेवा के साथ उनके पति मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा सहित उनकी टीम से मंडल महामंत्री प्रीतम सिंह गिल, भाजपा नेता संजय लाकड़ा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे। सभी मौजूद लोगों से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

कार्यक्रम की शुरुआत में महावीर इंटरनेशनल से अर्चना जैन ने लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की। अर्चना जैन ने 'मेरी थैली मेरी सहेली' अभियान को संस्था की एक बड़ी मुहिम बताया। उन्होंने एक नारा भी दिया कि ‘जाना हो बाजार या फिर मॉल, लानी हो सब्जी या ताजा फल, कपड़े की थैली रखो संग हर पल’।

मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने शहर के लोगों से अपील करते हुए उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक और खास करके प्लास्टिक की थैलियां का उपयोग न करने की सलाह दी। महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी जोन अध्यक्ष वीर जितेश जैन, सेक्रेटरी अर्चना जैन, कैशियर ललित जैन, क्लब के प्रधान अमित जजै, सचिव सुनील जैन, विनोद जैन, अमित जैन, राजकुमार, अनिल जैन, राजेश जैन ने मेयर शैलजा संदीप सचदेवा के साथ मिलकर शहर के जगाधरी गेट पर लोगों को बड़ी संख्या में कपड़े की थैलियां बांटी।

मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा ने मुहिम को सराहा और साथ ही कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को इस जागरूकता एवं परिवर्तन अभियान के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisement