महापौर रेनू बाला गुप्ता ने जन सुनवाई में समस्याओं का किया समाधान
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में आमजन की समस्याओं का निवारण करने के लिए जन सुनवाई की। उन्होंने कार्यालय में आए नागरिकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका समाधान किया।
उन्होंने निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते कहा कि हर समस्या के समाधान में तत्परता बरती जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यालय में पारदर्शिता और सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य पंहुचे, ताकि अंत्योदय की भावना को पूरा किया जा सके।
महापौर ने जन सुनवाई में एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को बुलाकर उनकी समस्याओं का निवारण करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील कर कहा कि वे कार्यालय में आते समय अपनी शिकायतें लिखित रूप में लेकर आएं और अपना मोबाइल नम्बर भी अवश्य लिखें, ताकि कार्य होने की फीडबैक भी ली जा सके।
महापौर ने निगम इंजीनियरों को निर्देश दिए कि सडक़ों के गड्ढे भरने, सीवरेज चौक, बरसाती पानी पाइप लाइन, जलापूर्ति व स्ट्रीट लाइट को लेकर की गई शिकायत पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखें। बाजारों में अतिक्रमण न होने दिया जाए। उन्होंने शहरवासियों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की अपील की।
