ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेयर राजीव जैन ने विक्रेताओं से की सिंगल यूज प्लॉस्टिक न बेचने की अपील

सोनीपत, 6 जून (हप्र) प्लॉस्टिक मुक्त अभियान को लेकर शहर के सिंगल यूज प्लॉस्टिक सामान विक्रेताओं की बैठक में मेयर राजीव जैन और आयुक्त हर्षित कुमार ने दुकानदारों से सिंगल यूज प्लॉस्टिक विशेषकर कैरी बैग न बेचने का आग्रह किया।...
सोनीपत के निगम कार्यालय में दुकानदारों की बैठक लेते मेयर राजीव जैन व हर्षित कुमार।  -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 6 जून (हप्र)

प्लॉस्टिक मुक्त अभियान को लेकर शहर के सिंगल यूज प्लॉस्टिक सामान विक्रेताओं की बैठक में मेयर राजीव जैन और आयुक्त हर्षित कुमार ने दुकानदारों से सिंगल यूज प्लॉस्टिक विशेषकर कैरी बैग न बेचने का आग्रह किया। निगम कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में मेयर राजीव जैन ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्लॉस्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सिंगल यूज प्लॉस्टिक सामान को बंद करना है। इसलिए निगम सख्ती करने की बजाय आपसी रजामंदी से इस अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्लॉस्टिक कैरी बैग की बजाय ज्यादा से ज्यादा जूट के बैग बेचने शुरू करें ताकि प्लॉस्टिक थैलियां ख़त्म हो सकें।

Advertisement

आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि प्लॉस्टिक की थैलियों के कारण पर्यावरण खराब हो रहा है। सड़कों पर गंदगी दिखाई देती है और सीवेरज जाम हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार कि नीति अनुसार केवल 120 मिली मीटर माइक्रो वाली थैली ही यूज कर सकते हैं जो अपने आप गल जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान जन सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news