मेयर निखिल मदान ने सुंदर सांवरी क्षेत्र में सुनीं समस्याएं
सोनीपत, 8 अगस्त (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने वार्ड नंबर-1 के सुंदर सांवरी क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को नई सीवरेज लाइन के लिए एस्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिये।
मेयर मदान को स्थानीय निवासी हरेंद्र मंडल ने बताया कि जटवाड़ा गौशाला रोड पर सुंदर सांवरी की बूस्टर वाली गली में वर्षों पुरानी सीवरेज लाइन पूरी तरह से जर्जर हालत में है और लगभग हो चुकी है। इसके अवरुद्ध होने के कारण गली के सारे मेन होल ओवरफ्लो हो रहे हैं। इसके चलते क्षेत्रवासी बेहद परेशान है और उनकी यही मांग है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का स्थाई रूप से समाधान किया जाये।
निखिल मदान ने मौके पर ही सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार को गली में 16 इंच की नई सीवरेज लाइन डालने के लिए एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही गली की सीवरेज लाइन को आगे मुख्य लाइन में जोड़कर व्यवस्था को बेहतर करने के आदेश दिए। इस दौरान स्थानीय निवासी सुनील कुमार, विकास, लाली देवी, प्रकाश, विपिन, विवेक आदि लोग मौजूद रहे।