मेयर निखिल मदान ने एचसीएस में चयनित मुद्रा रहेजा को दी शुभकामनाएं
सोनीपत, 14 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा में सोनीपत निवासी मुद्रा रहेजा द्वारा छठा रैंक हासिल करने पर शनिवार को मेयर निखिल मदान ने उनके घर पहुंच कर पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। मेयर मदान ने कहा कि मुद्रा रहेजा की यह उपलब्धि निश्चित तौर पर शहर की बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करेगी, जिससे आगे और भी बेटियां इस तरह की सफलता हासिल करेंगी।
मुद्रा रहेजा ने मेयर से बातचीत में बताया कि उसने शहर के हिंदू विद्या पीठ स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस काॅलेज से पूरी की। उसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी से यह सफलता हासिल की। उन्होंने इसका श्रेय ईश्वर और परिजनों को दिया। मुद्रा रहेजा ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना है, जिसके परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रही है। साथ ही समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान मुद्रा के पिता राजेश रहेजा, माता ममता रहेजा समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।