मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेयर ने वार्ड पांच में चल रहे विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था जांची

खाली प्लाट मालिकों को नोटिस जारी करने के दिए अधिकारियों को निर्देश
जगाधरी में लोगों की समस्याएं सुनती मेयर सुमन बहमनी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 10 मई (हप्र)

शहर के विकास, नालों की सफाई व्यवस्था व नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मेयर सुमन बहमनी गंभीरता से कार्य कर रही हैं। हर वार्ड का दौरा कर वहां की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। मेयर सुमन बहमनी ने गत दिवस वार्ड पांच की सफाई व्यवस्था व चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मेयर बहमनी ने यहां निर्माणाधीन विकास कार्यों में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता जांची। साथ ही विभिन्न कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम आदि की जांच की। उन्होंने वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर जांचा और सभी कर्मियों को नियमित वार्ड की सफाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement

मेयर सुमन बहमनी पार्षद भानू प्रताप, सीएसआई हरजीत सिंह, एएसआई सचिन कांबोज, भाजपा नेता संजीव गर्ग, भूपेंद्र सैनी, राजेंद्र मल्होत्रा व अन्य के साथ वार्ड पांच में पहुंची। उन्होंने यहां कल्याण नगर, भागीरथ कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी व अन्य कॉलोनियों का दौरा किया। यहां उन्होंने कॉलोनियों की गली-गली जाकर सफाई व्यवस्था, नालों व नालियों की सफाई व गलियों का निरीक्षण किया। खाली प्लाटों में जमा गंदगी व नालियों की सफाई के बारे में जांच की।

लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो खाली प्लाट बिना चारदीवारी के गंदगी से भरे पड़े हुए है, उन प्लाट मालिकों को नोटिस जारी करें। जिन नालों व नालियों में गंदगी है, उन्हें तुरंत प्रभाव से साफ किया जाए।

उन्होंने जल निकासी व्यवस्था का मुआयना किया। बंद पड़े नालों की शिकायत पर अधिकारियों को त्वरित सफाई कराने के निर्देश दिए। मेयर ने स्पष्ट किया कि घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को सख्त चेतावनी दी कि सभी विकास कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार ही किए जाएं।

Advertisement
Show comments